रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम का परिचय

       जल शक्ति मंत्रालय/पेयजल और स्वच्छता विभाग, भारत सरकार ने ‘रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम’(आरडब्ल्यूपीएफ) मंच की स्थापना की है। यह दो प्रमुख कार्यक्रमों- 'जल जीवन मिशन' और 'स्वच्छ' भारत मिशन- ग्रामीण' में सहयोग प्रदान करता है। इसके माध्यम से भारत सरकार के प्रयासों में तेज़ी लाने के लिए विभिन्न संस्थाएं एक मंच पर एक साथ आगे आयी हैं। इन संस्थाओं में राज्य सरकारें, अन्य सरकारी एजेंसियां, दाता एजेंसियां, विकास भागीदार और क्षेत्र भागीदार (सेक्टर पार्टनर्स) शामिल हैं। आरडब्ल्यूपीएफ अपने 'वॉश सेक्टर' के सभी भागीदारों और हितधारकों को एक मंच पर लाता है, जिससे भारत सरकार, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, अन्य हितधारक एक दूसरे की मदद करते हुए मिलकर कार्य कर करेंगे। 

       ‘रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम (आरडब्ल्यूपीएफ)’ का मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकी, ज्ञान उत्पाद, वित्त पोषण और क्षमता निर्माण के माध्यम से क्षेत्र में नवाचार लाने के लिए ‘विकास भागीदारों’ को एक मंच पर एक साथ लाना है। यह मंच विचारों के सरल और सहज आदान-प्रदान को सुगम बनाता है। ‘केंद्रीय मंत्रालय’ राज्य सरकारों और अन्य सरकारी एजेंसियों एवं ‘विकास भागीदारों’ के मध्य क्षेत्र में आने वाली कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए संवाद क़ायम करेगा।  

       इच्छित परिणाम प्राप्त करने के लिए 'वॉश सेक्टर' को 'जल जीवन मिशन' और 'स्वच्छ' भारत मिशन- ग्रामीण' से संबंधित 12 विषयकों में बांटा गया है। इन विषयक क्षेत्रों को जल गुणवत्ता प्रबंधन, क्षमता निर्माण, स्रोत संधारणीयता, मल-गाद प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रे वाटर प्रबंधन (अपशिष्ट जल), संचालन एवं रखरखाव, संस्थान और जेंडर में वॉश, कौशल निर्माण, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और क्लाउड आधारित कंप्यूटिंग, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर), अनुसंधान एवं विकास और नवाचार, प्रौद्योगिकियों का उपयोग तथा सूचना, शिक्षा और संचार के रूप में परिभाषित किया गया है। इन विषयक क्षेत्रों का नेतृत्व 'विकास भागीदारों' में से किसी एक के द्वारा किया जाएगा इसलिए इन विषयकों को नाम दिया गया है। ये प्रमुख कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार को सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक 'विकास भागीदार' कुछ राज्यों में नेतृत्व परक कार्य करते हुए राज्यों में अगुवाई करेंगे। समेकित संचार और सहयोग के लिए अन्य सभी 'विकास भागीदार' केवल राज्य नेतृत्व द्वारा राज्य सरकारों के साथ संपर्क करेंगे।

       ‘रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम (आरडब्ल्यूपीएफ)’ पेयजल और स्वच्छता विभाग का एक अंग है और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ‘रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम (आरडब्ल्यूपीएफ)’ का गठन किया गया है।